Prabhavati Sangeet Samman was organized in Prayagraj by the Bougainvillea Art Foundation and Saadh Mann Param Ras.

बोगनवेलिया आर्ट फाउन्डेशन एवं साध मन परम रस के संयुक्त तत्वाधान में प्रभावती संगीत सम्मान का  प्रयागराज में हुआ आयोजन।

“प्रभावती संगीत सम्मान” नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।


बोगनवेलिया आर्ट फाउन्डेशन के संरक्षक श्री आदित्य प्रकाश तिवारी द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में स्थापित कलाकारों को सम्मानित करने के साथ नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “प्रभावती संगीत सम्मान” का आयोजन विगत कई वर्षों से देश के अलग-अलग नगरों में किया जाता रहा है। संस्था का उद्देश्य जहाँ स्थापित कलाकारों को संगीत की सेवा हेतु सम्मान देना है वहीँ नवोदित कलाकारों को शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकारों के साथ एक मंच प्रदान कर आगे बढ़ाना भी है। स्थापित और देश विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकारों के समक्ष प्रस्तुति दे कर नवोदित कलाकारों में नई ऊर्जा का संचार होगा एवं उन्हें बड़े मंचों पर प्रस्तुति देने का स्वर्णिम अवसर भी मिलेगा।

वर्ष 2025 का यह आयोजन 30 अप्रैल को इलाहाबाद संग्रहालय के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रयागराज के उदीयमान एवं स्थापित कलाकारों की प्रस्तुतियां हुंई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ प्रभावती तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। तदोपरांत शिवशंकर मिश्रा के गायन के साथ कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति हुई। शिवशंकर मिश्रा जी ने राग जनसम्मोहिनी में अपनी प्रस्तुति दी। आपके साथ हारमोनियम पर अनुराग मिश्रा और तबले पर चिरंजीव आरुष मिश्रा ने प्रभावशाली संगत की।

कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति सिद्धार्थ मिश्र की राग मधुबन्ति में हुई जिनका साथ हारमोनियम पर एक बार पुनः अनुराग मिश्रा ने दिया और तबले पर संगत दी डा०विनोद कुमार मिश्रा ने।

डा० विनोद केवल प्रयागराज में ही नहीं बल्कि देश के अन्य नगरों में आयोजित कार्यक्रमों में अपनी सिद्धहस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के तीसरे चरण की भव्य एवं मनमोहक प्रस्तुति सुश्री रेशमा श्रीवास्तव द्वारा सितार पर राग पूरिया धनाश्री से हुई जिसमें उन्होंने अपनी अप्रतिम कला का प्रदर्शन कर पूरे सभागार को आह्लादित कर दिया।

श्रीमती रेखा शर्मा ने सुश्री रेशमा श्रीवास्तव जी को अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा श्री आदित्य प्रकाश तिवारी जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 का प्रभावती संगीत सम्मान विदुषी रेशमा श्रीवास्तव को देश-विदेश में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में उनके द्वारा निभाई जा रही उल्लेखनीय भूमिका के लिये दिया गया है। अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों  को भी स्मृति चिह्न(Momento)देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा०सुशील कुमार शुक्ला द्द्वारा किया गया। समापन सत्र में कार्यक्रम के संयोजक एवं बोगनवेलिया आर्ट फाउन्डेशन के संरक्षक श्री आदित्य प्रकाश तिवारी द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु इलाहाबाद संग्रहालय के उप संग्राहक डा०राजेश कुमार मिश्रा एवं उनके स्टाफ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया।

स्पिक मेके की उत्तर प्रदेश प्रभारी डा मधु शुक्ला, पूर्व संगीत विभागाध्यक्षा डा रेनू जोहरी एवं आकाशवाणी प्रयागराज के पूर्व निदेशक श्री लोकेश शुक्ला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढाई।

Recent Posts

Empowering Young Minds: A Landmark Menstrual Hygiene Workshop at Samsara World Academy

Greater Noida, May 8, 2025 – In a significant step towards fostering awareness and breaking taboos, Samsara World Academy, in…

Prabhavati Sangeet Samman was organized in Prayagraj by the Bougainvillea Art Foundation and Saadh Mann Param Ras.

बोगनवेलिया आर्ट फाउन्डेशन एवं साध मन परम रस के संयुक्त तत्वाधान में प्रभावती संगीत सम्मान का  प्रयागराज में हुआ आयोजन।…

Planting Seeds of Imagination: Uma Public School Students Enchanted by NSD’s Kids Theatre Festival
19Apr

Planting Seeds of Imagination: Uma Public School Students Enchanted by NSD’s Kids Theatre Festival

The vibrant world of theatre burst to life for a group of enthusiastic students from Uma Public School recently, thanks…